टिहरी गढ़वाल में जन सेवा शिविर का आयोजन, विभिन्न विभागों की सहभागिता से समस्याओं का होगा समाधान
टिहरी गढ़वाल – उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल द्वारा 17 नवंबर 2024 को जय किसान इंटर कॉलेज, रौढ़धार, देवप्रयाग में एक विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति योगेश कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार इस शिविर में कॉलेज के प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं और कर्मचारी सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में राजस्व, कृषि, श्रम, उद्यान, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, समाज कल्याण और सैनिक कल्याण सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो जनता की विभिन्न समस्याओं का समाधान करेंगे। साथ ही विभिन्न प्रमाण पत्रों का वितरण और निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं भी दी जाएंगी। जनता को कानूनी सहायता और परामर्श प्रदान करने के उद्देश्य से विधिक सेवा प्राधिकरण के लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्र पर छुट्टी लेने वाली अध्यापिका निलंबित, आरटीआई में हुआ खुलासा
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रताप सिंह बिष्ट ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया और अधिक से अधिक छात्रों और प्राध्यापकों की उपस्थिति की अपील की।