टिहरी झील में पहला वाटर स्कीइंग प्रशिक्षण पूरा, 14 राज्यों से पहुंचे छात्र

टिहरी झील में पहला वाटर स्कीइंग प्रशिक्षण पूरा, 14 राज्यों से पहुंचे छात्र

नई टिहरी – टिहरी झील में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय स्कीइंग एवं पर्वतारोहण संस्थान (IISM) गुलमर्ग, कश्मीर की ओर से पहला 14-दिवसीय वाटर स्कीइंग कोर्स आयोजित किया गया। इसमें देशभर से आए 25 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित प्रशिक्षण प्राप्त किया।

शनिवार को समापन समारोह में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि साहसिक खेल युवा विकास और पर्यटन क्षेत्र की क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स के नए अवसर पैदा होंगे और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास विभाग को मिला स्कॉच अवार्ड 2025 का सम्मान  

IISM की सहायक निदेशक रेणु बामरारा ने बताया कि यह कोर्स भारत में साहसिक पर्यटन की विविधता बढ़ाने की दिशा में अहम पहल है। उन्होंने कहा कि अब तक संस्थान डल झील और निगीन झील (श्रीनगर) में जल-क्रीड़ा गतिविधियां आयोजित करता रहा है, लेकिन अब टिहरी झील को भी प्रमुख वॉटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन बनाने के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है।

Saurabh Negi

Share