टेली-मानस की प्रगति का SMHI सेलाकुई में मिशन निदेशक ने लिया जायजा

टेली-मानस की प्रगति का SMHI सेलाकुई में मिशन निदेशक ने लिया जायजा

देहरादून, 6 मई 2025 – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने आज राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (SMHI), सेलाकुई का दौरा किया और टेली-मानस कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की।

दौरे के दौरान उन्होंने टेली मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टेली-मानस जैसी पहल से मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं अब दूर-दराज के लोगों के लिए भी सहज और सुलभ हो रही हैं। यह कार्यक्रम प्रशिक्षित परामर्शदाताओं द्वारा 24×7 निःशुल्क परामर्श सेवा उपलब्ध कराता है। सेवा की गोपनीयता पूरी तरह से सुरक्षित रखी जाती है।

मिशन निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर व जन उपयोगी बनाने में समर्पण से कार्य करें। उन्होंने स्वयं टेस्ट कॉल कर सिस्टम की कार्यक्षमता की जांच भी की।

टेली-मानस हेल्पलाइन नंबर: 14416 या 1800-891-4416

समीक्षा बैठक में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ डॉक्टर वर्चुअल रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य हर नागरिक को मानसिक स्वास्थ्य सेवा की आसान, गोपनीय और गुणवत्तापूर्ण सुविधा देना है।

Saurabh Negi

Share