सड़क की बदहाली पर अनोखा विरोध, ग्रामीणों ने लगाए ‘डेथ रोड’ के बैनर

विकासखंड गैरसैंण के टेंटुडा से नैणी गांव तक बनी सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सड़क पर ‘डेथ रोड’ के बैनर लगाकर उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और जल्द सुधार की मांग की। पीएमजीएसवाई के तहत बनी यह सड़क 3.40 किमी लंबी है और ब्रिडकुल को 199.75 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण सौंपा गया था। 1 अक्तूबर 2021 को निर्माण कार्य शुरू हुआ और 31 मार्च 2022 को पूरा कर दिया गया, लेकिन कुछ ही समय में सड़क जगह-जगह से टूटने लगी।
पूर्व प्रधान गजेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, इंद्र सिंह कंडारी, ममंद अध्यक्ष हंसी रावत समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर डामर उखड़ चुका है और पुश्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने ब्रिडकुल की कार्यप्रणाली की जांच की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार कार्य नहीं शुरू हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।
विधायक अनिल नौटियाल ने बताया कि आपदा मद से एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत की डीपीआर शासन को भेजी गई है और स्वीकृति मिलने पर सड़क सुधार कार्य शुरू किया जाएगा।