थराली में निर्माणाधीन वैली ब्रिज अचानक गिरा, अनुभवहीन ठेकेदार को लेकर उठे सवाल

चमोली जनपद के थराली तहसील के रतगांव में एक माह से बन रहा 60 मीटर स्पान का वैली ब्रिज अचानक भरभराकर टूट गया। सौभाग्य रहा कि हादसे के समय कोई मजदूर पुल पर मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि इतने बड़े पुल के निर्माण का कार्य एक अनुभवहीन ठेकेदार को सौंपा गया, जिससे निर्माण में गुणवत्ता से समझौता हुआ। ग्रामीणों ने इस हादसे को विभागीय लापरवाही का नतीजा बताया है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
वहीं विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक के लिए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में पारदर्शिता और तकनीकी निगरानी के अभाव के कारण यह हादसा हुआ है।