थत्यूड़–मसूरी मार्ग पर कार खाई में गिरी, विवाह से लौट रहे योग शिक्षक की मौत

टिहरी गढ़वाल में थत्यूड़–मसूरी–देहरादून सड़क पर सतागढ़ के पास देर रात एक कार दुर्घटना में 32 वर्षीय योग शिक्षक अमित पवार की मौत हो गई। वे ओडारसू में एक विवाह समारोह से अपने गांव आलमस लौट रहे थे, तभी लगभग चार किलोमीटर पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे क्षतिग्रस्त वाहन देखा और तुरंत थत्यूड़पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से अमित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थत्यूड़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी महावीर रावत ने बताया कि परिवार को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमॉर्टम मसूरी के सिविल अस्पताल में कराया जाएगा। अमित पवार मसूरी के प्रतिष्ठित सेंट जॉर्ज स्कूल में योग शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे।
इसे भी पढ़ें – अर्ध कुंभ 2027 हरिद्वार: पहली बार चार अमृत स्नान, तीन माह चलेगा मेला
अचानक हुई इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पहाड़ी मार्गों पर खराब दृश्यता और संकरी सड़कों के कारण बढ़ते हादसों की चिंता फिर एक बार सामने आई है।




