शहर की सात सड़कों की स्थिति अब सुधरेगी, जानिए कौन-कौन सी सड़कें होंगी

शहर की सात सड़कों की स्थिति अब सुधरेगी, जानिए कौन-कौन सी सड़कें होंगी

शहर की सात सड़कों की स्थिति अब सुधरेगी। सभी अहम सड़कें हैं। केंद्र सरकार द्वारा 12 करोड़ रुपये की राशि इन सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है। पूर्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेजे गए थे। विशेष सहायता राशि के तहत आने वाले प्रोजेक्टों में शामिल कर इन्हें मंजूरी दी गई है।

इन सड़कों की स्थिति सुधरेगी

सड़क एक: लामाचौड़ से लेकर कालाढूंगी के बीच हाईवे का 14 किमी हिस्सा लंबे समय से मरम्मत मांग रहा था। इस सड़क पर वाहनों का भारी दबाव रहता है।

सड़क दो: काठगोदाम से चोरगलिया रोड पर खेड़ा चौराहे तक छह किमी लंबी सड़क को सुधारने के लिए भी बजट जारी हुआ है। गौलापार के ग्रामीणों के अलावा बाहरी वाहनों के लिए यह बाइपास मार्ग है।

सड़क तीन: कालटैक्स से लेकर रामपुर रोड आइटीआइ तक सात किमी के हिस्से में कई जगह गड्डे हो चुके थे। मंजूरी मिलने वाले प्रस्तावों में यह भी शामिल है।

सड़क चार: रामपुर रोड पर फुटकुआं से अंदर-अंदर मोटाहल्दू के लिए सड़क जाती है। 4.7 किमी लंबी सड़क बरेली रोड व रामपुर रोड को आपस में जोड़ती है।

सड़क पांच: एसटीएच तिराहे से महात्मा गांधी इंटर कालेज तक एक किमी लंबी सड़क भी मरम्मत प्रस्ताव में शामिल है। यह भी दो हाइवों का लिंक मार्ग है।

सड़क छह: रामपुर रोड हाईवे पर पंचायत घर से प्रेमपुर लोश्ज्ञानी सड़क के 6.7 किमी हिस्से को सुधारकर बेहतर बनाया जाएगा।

सड़क सात: बरेली रोड पर होंडा स्कूटी शोरूम से बाइपास के तौर पर एक सड़क देवलचौड़ चौराहे तक आती है। 1.9 किमी लंबी इस सड़क पर दोबारा डामरीकरण होगा।

admin

Leave a Reply

Share