चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को खुलेंगे
चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को प्रात: पांच बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मंगलवार को गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह से रुद्रनाथ की प्रतिमा को विधि-विधान से मंदिर परिसर में स्थापित कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – चारधाम यात्रा के पांच दिनों में बने लगभग 17 हजार ग्रीनकार्ड
16 मई को पूजा-अर्चना के बाद रुद्रनाथ की उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए ल्वींठी बुग्याल पहुंचेगी और 17 मई को डोली देर शाम रुद्रनाथ मंदिर में प्रवेश करेगी। 18 को प्रात: पांच बजे विधि-विधान से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस वर्ष मंदिर की पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी प्रधान पुजारी वेदप्रकाश भट्ट संभालेंगे। बुधवार को मंदिर परिसर में स्थित रुद्रनाथ डोली निवास स्थल पर भगवान रुद्रनाथ की विशेष पूजा आयोजित हुईं। इस मौके पर मुख्य पुजारी प्रयाग दत्त भट्ट, प्रवीन भट्ट, हरीश भट्ट, अपूर्व भट्ट, जनार्दन प्रसाद तिवारी, शांति प्रसाद, पूरण सिंह बिष्ट, विनोद राणा आदि मौजूद रहे।