पूरे शहर में होगी सी0सी0टी0वी0 कैमरे से निगरानी
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान देहरादून में किये गए कामों को सही से रखने और उन पर निगरानी रखने के लिए, मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए | इसके चलते देहरादून की जिलाधिकारी ने आदेश दिये कि पूरे देहरादून शहर में इन्वेस्टर सम्मिट के दौरान किये गये डेकोरेशन/रिडवलपमेन्ट के कार्यो की निगरानी DICCC के अन्तर्गत लगाए गए कैमरो की मदद से की जाय। जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिए की जो जगह DICCC के कैमरो की नजर से दूर हैं वहां कि फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी करवाई जा जाय जिससे पूरे देहरादून शहर में हुए कार्यों का रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके ।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रयास किया जायेगा कि पूरे देहरादून शहर में हुए कार्यो को सी.सी.टीवी कैमरे से मॉनीटर किया जा सके|
अब सवाल यह है की हम शहर भर में किये गए कार्य को कब तक संवार कर रख सकते हैं और सरकार किस तरह अराजक तत्वों से निपटती है जो इस जगहों और चीखों चीजों को ख़राब या तोड़ने फोड़ने का प्रयास करते हैं| हमारी भी जिम्मेदारी है यदि कोई हमारे श्शर की सुंदरता को बिगड़ने का प्रयत्न करता है तो उसको रोकें अगर न माने पुलिस में शिकायत दर्ज करें |