मिल्खा सिंह की जयंती पर ‘द फ्लाइंग सिख वर्चुअल रन’: भाग लें, पुरस्कार जीतें और फिटनेस अपनाएं
विकासनगर: भारत के महान धावक और ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से प्रसिद्ध मिल्खा सिंह की जयंती के अवसर पर विकासनगर एथलेटिक्स क्लब 20 नवंबर 2024 को ‘द फ्लाइंग सिख वर्चुअल रन’ का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल मिल्खा सिंह की अद्वितीय धावक यात्रा को श्रद्धांजलि देना है, बल्कि लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना भी है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को कम से कम 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। यह दूरी दौड़कर या पैदल चलकर पूरी की जा सकती है। अपनी इस गतिविधि को मापने के लिए प्रतिभागी स्ट्रावा ऐप का उपयोग करेंगे। फिर अपनी एक्टिविटी का लिंक नीचे दिए गए नंबरों पर 20 नवंबर को रात 9 बजे तक भेजना होगा:
- प्रभजोत सिंह: 7500747474
- नितिन छेत्री: 9619931976
सभी प्रतिभागियों में से तीन लकी ड्रॉ विजेताओं का चयन किया जाएगा। इसके अलावा, जो प्रतिभागी सबसे अधिक दूरी तय करेंगे, उन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर सम्मानित किया जाएगा। इन विजेताओं को विशेष प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिए जाएंगे।
विकासनगर एथलेटिक्स क्लब के संस्थापक प्रभजोत जी ने गौरव न्यूज़ को बताया कि यह कार्यक्रम न केवल फिटनेस और स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करने के लिए है, बल्कि मिल्खा सिंह जैसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने का भी एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सभी के लिए पूरी तरह निःशुल्क है
प्रतिभागियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी गतिविधि से संबंधित पोस्ट में #TheFlyingSikhRun हैशटैग का उपयोग करें और फेसबुक व इंस्टाग्राम पर Vikasnagar Athletics Club को टैग करें। इससे न केवल कार्यक्रम को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि प्रतिभागियों के अनुभव भी साझा होंगे। इस तरह के आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और सामूहिक रूप से एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिलती है। विकासनगर एथलेटिक्स क्लब ने सभी आयु वर्ग के लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। गौरव न्यूज़ भी अपने पाठकों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने का अनुरोध करता है।