सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम बदलावों के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम बदलावों के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

5 मैचों की टी20 सीरीज को अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम आज चौथे मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ेगी। वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया कई बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसके संकेत तीसरे मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने दिए थे। भारत ने इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।

भारत के खिलाफ T20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड आगे

इस सीरीज को छोड़ दिया जाए तो न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट में दमदार था। यहां तक कि भारतीय टीम कभी भी कीवी सरजमीं पर एक भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई थी, लेकिन अब भारत ने वहां सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड का पलड़ा अभी भी भारी है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से अभी तक सिर्फ 6 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं, जिसमें से 3 मुकाबले इसी सीरीज के हैं। वहीं, कीवी टीम ने 8 मैचों में भारत को मात दी है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच एक टी20 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।

इस टी20 सीरीज का परिणाम

5 मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले 3 मुकाबले भारत ने जीत लिए हैं। इसी के साथ भारत सीरीज अपने नाम कर चुका है। ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले दो मैच बेहद अलग रहे थे, जिसमें एक मैच हाईस्कोरिंग था, जबकि दूसरा मैच लो-स्कोरिंग था। वहीं, अगर तीसरे मैच की बात करें तो ये मुकाबला लगभग हाई स्कोरिंग था, जो टाई हुआ। हालांकि, सुपरओवर में भारत ने बाजी मारी। सीरीज का पांचवां मैच रविवार 2 फरवरी को होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली(कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान) रोस टेलर, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), कोलिन डिग्रैंडहोम, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर , टिम साउदी, हमिश बेनेट और ब्लैर टिकनेर

admin

Leave a Reply

Share