नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गैर-अनुसूचित और निजी ऑपरेटरों को भी घरेलू विमान उड़ाने की अनुमित दी

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गैर-अनुसूचित और निजी ऑपरेटरों को भी घरेलू विमान उड़ाने की अनुमित दी

कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में लागू किए गए लॉकडाउन के कारण घरेलू विमान सेवाओं को बंद किए जाने के बाद, सोमवार से घरेलू उड़ानों के संचालन को अनुमचि मिलने के बाद  नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने गैर-अनुसूचित और निजी (सामान्य विमानन) ऑपरेटरों (फिक्स्ड-विंग / हेलीकॉप्टर / माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट) द्वारा घरेलू हवाई सेवाओं की अनुमति दी है।

मंत्रालय ने साफ कहा है कि सभी ऑपेरटरों को मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। राज्य उड्डयन मंत्रालय की अनुमति के बाद ही ये फैसला लिया गया है।  जानकारी के लिए बता दें कि देश में दो महीने के बाद घरेलू यात्री विमान सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई है।

Related articles

Leave a Reply

Share