छिनका में खतरे के बीच हो रही यात्रा वाहनों की आवाजाही, पहाड़ी से अटके हैं भारी भरकम बोल्डर

छिनका में खतरे के बीच हो रही यात्रा वाहनों की आवाजाही, पहाड़ी से अटके हैं भारी भरकम बोल्डर

बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों के वाहनों की आवाजाही छिनका में खतरे के बीच हो रही है। रविवार को भी यहां मलबा आने से करीब दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। छिनका में बदरीनाथ हाईवे के हिल साइड अभी टनों मलबा और पत्थर अटके हुए हैं जो कभी भी हाईवे पर आ सकते हैं। यहां पुलिस जवानों की निगरानी में वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है। रविवार को सुबह करीब सात बजे हाईवे पर मलबा और पत्थर आने से वाहनों के पहिए थम गए। एनएचआईडीसीएल की जेसीबी ने मलबा हटाया जिसके बाद सुबह नौ बजे वाहनों की आवाजाही सुचारु हो पाई। तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन से यहां हाईवे बेहद संकरा और खतरनाक बन गया है। हल्की बारिश होने पर भी मलबा हाईवे पर आ रहा है। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि छिनका में हाईवे को सुचारु रखने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रा धीमी पड़ने और मौसम अनुकूल होने पर यहां से मलबा हटाया जा रहा है।

चमोली जिले में भूस्खलन से 17 ग्रामीण मार्ग बंद

चमोली जिले में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से 17 ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं। ऐसे में ग्रामीणों को जरूरी सामान लाने के लिए भी कई किमी पैदल चलना पड़ रहा है। जिलासू-सरणा, हापला-गुड़म-नैल, पोखरी-नखोलियाना, सेमी-मासौं, रानो-सिमखोली, लंगासू-ग्वाड़-बणसोली-कांडा-मैखुरा, सेमी पनाई-उत्तरों, खन्ना, कुजासू-पैणी, बूंगीधार-मैहलचौरी-बछुवावाण, थराली-डुंगरी, नारायणबगड़-भगोती-झिंझोड़ी, हाट कल्याणी-बैराधार समेत कई सड़के बंद पड़ी हैं।

admin

Leave a Reply

Share