सावन में बढ़ी गंगोत्री के गंगाजल को डाकिया पहुंचाएगा आपके द्वार

सावन में बढ़ी गंगोत्री के गंगाजल को डाकिया पहुंचाएगा आपके द्वार

सावन शुरू होते ही गंगाजल की मांग बढ़ चली है। शिवार्चन के लिए लोग डाकघर जाकर 30 रुपये में मिलने वाले गंगोत्री के गंगाजल को हाथों-हाथ खरीद रहे हैं। ऐसे में मांग बढ़ती देख डाकघर प्रबंधन ने भी लोगों को घर बैठे गंगाजल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

इसके लिए आपको बस अपने क्षेत्र पोस्टमैन से संपर्क करना होगा। इसके बाद वह गंगाजल की बोतल आपके घर पहुंचा देंगे। सावन में कांवड़ियों की टोली गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जाती है, लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जो काफी व्यस्त रहते हैं। उनके लिए डाकघर ने गंगाजल आपके द्वार योजना चलाई है। सामान्य दिनों में तो डाकघरों से कभी कभार ही लोग गंगाजल खरीदते हैं, लेकिन सावन का महीना आते ही मांग बढ़ने लगती है। इन दिनों हल्द्वानी के मुख्य डाकघर, काठगोदाम, कुसुमखेड़ा, हीरानगर, भोटिया पड़ाव आदि डाकघरों में प्रतिदिन 20 से 30 बोतलें गंगाजल की बिक रही हैं। बोतलों में 250 एमएल गंगोत्री का गंगाजल भरा हुआ है।

इसे भी पढ़ें  – कांवड़ यात्रा के नाम पर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई, बिना साइलेंसर लगी 15 बाइकें सीज

हल्द्वानी के मुख्य डाकघर से मिली जानकारी के मुताबिक, जून के अंत में देहरादून परिमंडल से चार पेटी गंगाजल हल्द्वानी मुख्य डाकघर में पहुंचा था, जो बिक चुका है।

मुख्य डाकघर के अलावा काठगोदाम सहित अन्य डाकघरों में भी गंगाजल पहुंच रहा है। लोग घर बैठे भी डाकियों के माध्यम से गंगाजल मंगवा सकते हैं, जबकि डाकघर में भी लोगों को आसानी से काउंटर में गंगाजल उपलब्ध हो जाएगा – गौरव जोशी, पोस्टमास्टर मुख्य डाकघर

admin

Leave a Reply

Share