भारत में कोरोना की दूसरी लहर अब ढलान की ओर जाती नजर आ रही; मौत का आंकड़ा भी आया नीचे
नई दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब ढलान की ओर जाती नजर आ रही है। बीते 24 घंटों में भी कोरोना के मामलों में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 3,26,098 मामले सामने आए हैं। पिछले पांच दिनों में चौथी बार ऐसा हुआ है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही है। बीते 24 घंटों में 3,53,299 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं इस दौरान मौत का आंकड़ा भी 4000 से नीचे आ गया है। बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 3,890 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही कोरोना महामारी को मात दे चुके लोगों का आंकड़ा भी दो करोड़ को पार कर गया है।
भारत में अब तक 2,43,72,907 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, इनमें से 2,04,32,898 लोग इस जानलेवा वायरस को मात भी दे चुके हैं और देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 36,73,802 है। वहीं, अब तक 2,66,207 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में टीकारण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 18,04,57,579 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, समेत देश के प्रमुख महानगरों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से आती गिरावट से हालात कुछ सुधरते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। ऐसे में कोरोना की जांच में भी तेजी लाई गई है, ताकि जल्द से जल्द संक्रमितों की पहचान की जा सके। अब तक देश में 31,30,17,193 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं बीते 24 घंटों की बात करें, तो 16,93,093 नमूनों की जांच की गई है।