12 अगस्त को उत्तराखंड के 13 में से 8 जिलों के स्कूलों में रहेगा अवकाश

12 अगस्त को उत्तराखंड के 13 में से 8 जिलों के स्कूलों में रहेगा अवकाश

1. नैनीताल जिला प्रशासन ने कल (12 अगस्त) भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते जिले भर के सभी सरकार एवं गैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन के अवकाश की घोषणा कर दी है। मौसम विभाग ने नैनीताल जिले को १२ अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया है

2. रुद्रप्रयाग जिले में भी कल भारी बारिश के चलते सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

3. पौड़ी जिले में भी मौसम विभाग ने 12 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

4. उद्यम सिंह नगर में भी रेड अलर्ट जारी। सभी स्कूल और आंगनबाड़ी रहेंगे बंद।

5. चम्पावत में भी ऑरेंज अलर्ट जारी। सभी स्कूल और आंगनबाड़ी 12 अगस्त को रहेंगे बंद।

6. बागेश्वर में भी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी 12 अगस्त को बंद रहेंगे

7. उत्तरकाशी जिले में भी 12 अगस्त के लिए जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

8. देहरादून में भी ऑरेंज अलर्ट के चलते स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश

Saurabh Negi

Share