तीन हाथी अचानक हाईवे पर आ धमके, वाहन छोड़कर भागे लोग

तीन हाथी अचानक हाईवे पर आ धमके, वाहन छोड़कर भागे लोग

हरिद्वार के पथरी में मिस्सरपुर के पास हरिद्वार-लक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को दिन में ही तीन हाथी आ धमके। हाथियों के आने से वहां अफरा-तफरी मच गई। हाथियों को देख हमले के डर से राहगीर अपने वाहनों को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। इस दौरान हाथियों के जाने के बाद वहां आवागमन सुचारू हुआ और चालक अपने वाहनों को लेकर गए। हाथियों के हाईवे पर आने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  स्थानीय निवासी पंकज चौहान, राजेश सैनी, मनोज सैनी, अक्षय चौहान ने बताया कि आस-पास में बसी कॉलोनियों में आए दिन हाथियों का झुंड धमक पड़ता है।  पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। हाथियों के आबादी क्षेत्र में इस तरह आ धमकने से लोग भयभीत हैं। वहीं किसान अपनी फसलों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं।

वन रेंज अधिकारी दिनेश नौढियाल का कहना है कि हाथियों को जंगल की ओर भेजन के लिए वनकर्मी भेजे जाते हैं। फिलहाल सभी से अपील की जा रही है कि इस तरह आवागमन कर रहे हाथियों के रास्ते में बाधक न बनें और सतर्क रहें।

admin

Leave a Reply

Share