दिल्ली से सहस्रधारा घूमने आए तीन युवक नदी में बहे, दो की मौत, एक बचा

दिल्ली से सहस्रधारा घूमने आए तीन युवक नदी में बहे, दो की मौत, एक बचा

दिल्ली से सहस्रधारा घूमने आए तीन युवक नदी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक युवक को नदी तट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया, जबकि दो युवकों के शव बरामद हुए हैं। घायल अवस्था में बचाए गए युवक का कोरोनेशन अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से ये युवक 10-12 साथियों के साथ कांवड़ लेने के लिए निकले थे। बृहस्पतिवार दोपहर सभी सहस्रधारा नहाने के लिए पहुंचे। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि कंट्रोल रूम पर सहस्रधारा में तीन युवकों के बहने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे।

संयुक्त टीम ने युवकों की तलाश की और करीब 400 मीटर दूर दो युवकों के शव बरामद हुए। तीसरे युवक को नदी तट पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल लिया। मृतकों की पहचान इंद्रपाल (35) और भूपिंदर राणा, दोनों निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम मनोज है, जो सुल्तानपुरी, दिल्ली का निवासी है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। एसओ के मुताबिक, करीब 10-12 युवकों का दल सहस्रधारा पहुंचा था। दोपहर के वक्त एक युवक नदी में बह गया। उसे बचाने के लिए दो दोस्त भी नदी में कूद गए, लेकिन रातभर हुई तेज बारिश के कारण नदी का बहाव बहुत तेज था। ऐसे में उनके पैर भी नदी तल से उखड़ गए और तीनों बह गए।

इसे भी पढ़ें – केदारनाथ यात्रा रोकी गई, बादल फटने से भारी तबाही, हाईअलर्ट जारी 

मनोज किनारे पर बह रहा था, इसलिए वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया। एसओ के अनुसार, ये सभी कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले सभी ने सहस्रधारा में नहाने का मन बनाया था। इसी बीच यह हादसा हो गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

admin

Leave a Reply

Share