अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे किनारे थुआ के जंगल में भीषण आग, ग्रामीणों में दहशत

अल्मोड़ा, 27 अप्रैल 2025 – अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे के पास छड़ा गांव से सटे थुआ के जंगल में रविवार शाम भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पैठानी और छड़ा गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटें इतने भयानक रूप में फैलीं कि जंगल का बड़ा हिस्सा देखते ही देखते राख में बदल गया। जंगली जीवों को भी इस आग से भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। आग के गांव की ओर बढ़ने के डर से ग्रामीणों ने घरों के आसपास पानी का छिड़काव कर एहतियात बरतनी शुरू कर दी और सूखी घास हटाकर सुरक्षा के प्रयास किए।
हैरानी की बात यह रही कि दिन ढलने के बाद भी वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने खुद आग पर नियंत्रण की कोशिश की, लेकिन लगातार फैलती लपटों के बीच स्थिति बिगड़ती रही।
इसे भी पढ़ें – सिंगटाली पुल निर्माण की हुंकार, जनसैलाब ने सरकार को दी अंतिम चेतावनी
वन विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है। जंगलों को आग से बचाने के दावों की असलियत एक बार फिर इस हादसे ने उजागर कर दी है।