कोरोना वायरस की चपेट में आज पहली बार देश में 24 घंटों के दौरान 4 हजार से अधिक मौतें

कोरोना वायरस की चपेट में आज पहली बार देश में 24 घंटों के दौरान 4 हजार से अधिक मौतें

नई दिल्ली, देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अपना प्रलयंकारी और विनाशकारी रूप दिखा रही है। बीते 24 घंटों में 4 लाख से अधिक नये मामले दर्ज किए गए और पहली बार 4 हजार से अधिक मौत के मामले सामने आए हैं। इससे पहले 6 मई को भारत में 3,980 संक्रमितों की मौत हुई थी जो उस दिन तक का देश में मृतकों का सबसे अधिक आंकड़ा था।

मई महीने के पहले दिन से ही 4 लाख से अधिक संक्रमितों के मामले आने की शुरुआत हुई जो आज भी जारी है। 1 मई के बाद आज चौथे दिन संक्रमण के मामले चार लाख से अधिक आए हैं। शुक्रवार को 4,14,188 संक्रमण के नए मामले सामने आए थे। आज तो 24 घंटों के दौरान दर्ज होने वाले मौतों का आंकड़ा भी अब तक का सबसे अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में आए नए मामलों की संख्या 401078 दर्ज की गई है और 4187 मौतों का आंकड़ा है। वहीं  इस अवधि में  3,18,609 लोग रिकवर हुए और अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,18,92,676 हो गई और कुल मौतों की संख्या 2,38,270 हो गई है। अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,23,446 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,79,30,960 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,04,10,043 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,08,344 सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,97,257 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,73,46,544 हो गया है।

admin

Leave a Reply

Share