200 रुपये किलो तक बिका टमाटर, देहरादून में जिला प्रशासन के आदेशों को ठेंगा
टमाटर के बढ़ते दाम पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन के आदेशों को फुटकर विक्रेताओं ने पहले दिन ही ठेंगा दिखा दिया। रविवार को अधिकतर जगह टमाटर 160 से 200 रुपये प्रति किलो तक बिका। विक्रेताओं ने जहां ज्यादा रेट का हवाला दिया तो वहीं मंडी समिति के सचिव का कहना है कि टमाटर की अब कोई कमी नहीं है।
पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। देहरादून में दो दिन पहले फुटकर में टमाटर 200 से 250 रुपये किलो तक बिका था। दाम पर अंकुश लगाने के लिए कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर जिला प्रशासन, मंडी समिति और पूर्ति विभाग ने बैठक की थी। इसके बाद फुटकर विक्रेताओं को 100 से 110 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचने के आदेश जारी किए गए। जिला प्रशासन ने टीमों का गठन कर निरीक्षण के आदेश भी दिए थे और अधिक दाम पर टमाटर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
लेकिन, जिला प्रशासन के आदेश को फुटकर विक्रेताओं ने ठेंगा दिया गया। रविवार को लालपुल सब्जी मंडी, प्रेमनगर मंडी सहित गली-मोहल्लों में ठेलियों पर खुलेआम टमाटर 160 से 200 रुपये किलो तक टमाटर बिका। लाल पुल सब्जी मंडी के एक विक्रेता ने कहा, मंडी से ही टमाटर मंहगा मिल रहा है तो वह सस्ता कैसे बेचे।
मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल कहते हैं कि अब पर्याप्त मात्रा में टमाटर उपलब्ध है। मंडी से 800 से लेकर 1500 प्रति क्रेट से हिसाब से टमाटर फुटकर विक्रेताओं को बेचा गया। रविवार को मंडी में करीब चार हजार क्रेट टमाटर आया। डीएम सोनिका ने कहा, ओवर रेटिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। अधिक रेट पर टमाटर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।