कल देहरादून में परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन, पुलिस ने जारी किया रूट प्लान
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम के लिए पुलिस ने खास ट्रैफिक प्लान बनाया है। इस दिन परेड ग्राउंड के चारों ओर का इलाका ‘जीरो-जोन’ रहेगा, यानी यहां पर कोई भी गाड़ी, ठेली, या रेहड़ी नहीं जा सकेगी।
ट्रैफिक प्लान का सरल विवरण:
- वीआईपी और अधिकारी: ईसी रोड से सर्वे चौक होते हुए कांवेंट तिराहे की तरफ जाएंगे और दाहिनी ओर मुख्य गेट नंबर-एक से अंदर प्रवेश करेंगे।
- परेड में हिस्सा लेने वाले और आम लोग: आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड, प्रेस, और जो लोग कार्यक्रम देखने आएंगे, वे अपने वाहन कांवेंट तिराहा, लैंसीडोन चौक, मंगला देवी इंटर कॉलेज, या दून क्लब के पास पार्क करेंगे। वहां से पैदल चलकर गेट नंबर चार और पांच से परेड ग्राउंड में प्रवेश करेंगे।
पार्किंग के लिए इंतजाम:
- वीआईपी और अधिकारियों: मंच के पीछे मैदान में अपने वाहन पार्क करेंगे।
- दूसरे लोग: अपने वाहन कांवेंट तिराहा, लैंसीडोन चौक, मंगला देवी इंटर कॉलेज, और दून क्लब के पास पार्क करेंगे। धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, और दून चौक से आने वाले वाहन दून क्लब और आईआरडीटीए के पास पार्क होंगे।
विक्रम और सिटी बसों के लिए बदलाव:
- रायपुर, धर्मपुर, और कांवली रूट के विक्रमों को कुछ जगहों से वापस भेजा जाएगा, ताकि परेड ग्राउंड के पास भीड़ न हो।
- आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी। रिस्पना से आने वाली बसें तहसील चौक से वापस दून चौक की ओर जाएंगी।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए बदरीनाथ और केदारनाथ सहित कई मंदिरों में विशेष पूजा
बैरियर व्यवस्था:
- परेड ग्राउंड के चारों ओर पुलिस ने बैरियर लगाए हैं, जहां से सिर्फ पासधारक और वीवीआईपी गाड़ियां ही जा सकेंगी।
- आउटर प्वाइंट्स: ईसी रोड सर्वे चौक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, और पैसिफिक तिराहा।
- इनर प्वाइंट्स: रोजगार तिराहा, कनक चौक, लैन्सडाउन चौक, और कांवेंट तिराहा। यहां से सिर्फ पासधारक और वीवीआईपी की गाड़ियां ही अंदर जा सकेंगी।
आम लोगों को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों में खड़ा कर, पैदल ही परेड ग्राउंड में जाने की सलाह दी गई है।