देहरादून में जहरीले कुट्टू का कहर: सहारनपुर से जुड़े सप्लायरों पर कार्रवाई, गोदाम सील

देहरादून में जहरीले कुट्टू का कहर: सहारनपुर से जुड़े सप्लायरों पर कार्रवाई, गोदाम सील

नवरात्र के पहले दिन व्रतियों द्वारा कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का मामला गंभीर हो गया है। अब तक 100 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं, जिनमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रशासन ने कुट्टू आटे की सप्लाई चेन पर शिकंजा कसते हुए सहारनपुर और देहरादून में कई दुकानों और गोदामों को सील कर दिया है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोनेशन अस्पताल में 66 और दून मेडिकल कॉलेज में 44 मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई थी।

CM VISITS CORONOATION HOSPITAL मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कोरोनेशन अस्पताल का दौरा कर मरीजों की स्थिति का जायजा लिया और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने जिलाधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारियों को मरीजों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, “जरूरत पड़ने पर अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जाए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।”

शाम को स्वास्थय सचिव डाॅ आर राजेश कुमार ने बताया कि  कुट्टू के आटे से हुई फूड पॉइजनिंग से 100 से अधिक लोग बीमार, सभी की हालत स्थिर, अगले 24 घंटों में सभी को अस्पतालों से छुट्टी दे दी जायेगी।

खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए।

आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान विकासनगर के लक्ष्मी ट्रेडिंग सहित कई दुकानों और गोदामों से कुट्टू के आटे के सैंपल लिए गए। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह आटा सहारनपुर के एक व्यापारी से सप्लाई किया गया था। इस सिलसिले में सहारनपुर और विकासनगर के मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज कर लिया गया है।

सप्लायर और दोषी दुकानदारों की पहचान

जांच में सामने आया कि कुट्टू के आटे की आपूर्ति निम्नलिखित प्रतिष्ठानों द्वारा की गई थी:

मेसर्स श्री गोविंद सहाय शंकर लाल – सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से कुट्टू आटा सप्लाई करता था।
विकास गोयल चक्की – सहारनपुर में स्थित इस चक्की में कुट्टू का आटा पिसा गया था।
लक्ष्मी ट्रेडिंग, विकासनगर, देहरादून – देहरादून का मुख्य वितरक, जिसका गोदाम मेट्याला अकबरी मस्जिद के पास स्थित है।
मुख्य संचालक: शीशपाल चीतान पुत्र शोभा राम – लक्ष्मी ट्रेडिंग, विकासनगर, देहरादून।

एफआईआर दर्ज, गोदाम सील और खाद्य सुरक्षा विभाग की कड़ी कार्रवाई

  • एफडीए ने मुख्य सप्लायर लक्ष्मी ट्रेडिंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गोदाम को सील कर दिया।

  • सहारनपुर स्थित चक्की और दुकान की भी जांच की जा रही है।

  • सभी दुकानों से कुट्टू के आटे के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है।

  • आगामी दिनों में अन्य प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई जारी रहेगी।

फूड प्वाइजनिंग की वजह कुट्टू के आटे में मिलावट मानी जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह आटा सहारनपुर के एक व्यापारी से देहरादून के विकासनगर स्थित लक्ष्मी ट्रेडिंग नामक प्रतिष्ठान में पहुंचा था, जहां से इसे शहरभर में वितरित किया गया। पुलिस ने लक्ष्मी ट्रेडिंग के मालिक शीशपाल सिंह चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस आटे की सप्लाई सहारनपुर के मोरगंज इलाके में स्थित विकास गोयल की चक्की से की गई थी। इस चक्की को कुट्टू की सप्लाई सहारनपुर के मैसर्स गोविंद सहाय शंकर लाल नामक फर्म से मिल रही थी। इस पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने सहारनपुर जिला प्रशासन से संपर्क किया है और संबंधित दुकानों व गोदामों को सील किया जा रहा है।

मेहूंवाला गोदाम सील, 30 से ज्यादा दुकानों पर कार्रवाई

जांच के दौरान पुलिस ने देहरादून के मेहूंवाला स्थित मुख्य गोदाम को सील कर वहां से बरामद कुट्टू के आटे को नष्ट कर दिया। इसके अलावा, शहरभर की 30 से अधिक दुकानों से संदिग्ध कुट्टू आटा जब्त कर लिया गया है।

प्रशासन द्वारा इन दुकानों  से आटा किया जब्त – 
1- पंत डिपार्टमेंटल स्टोर इंद्रेश रोड पटेल नगर
2- अग्रवाल ट्रेडर्स स्टोर दीपनगर
3- महालक्ष्मी ट्रेडर्स मोथरोवाला नेहरू कॉलोनी
4- कोहली ट्रेडर्स दर्शनी गेट झंडा बाजार
5- कनिष्क स्टोर चंद्रबनी, पटेलनगर,
6- सुमित स्टोर बंजारावाला, पटेलनगर
7- अंबे एंटरप्राइजेज मियांवाला फ्लाईओवर के पास, नेहरूकालोनी,
8- भगवती ट्रेडर्स मियांवाला
9- नेगी स्टोर राजीव नगर रिस्पना, नेहरूकालोनी,
10- ज्ञानचंद स्टोर ओल्ड राजपुर
11- द्वारिका स्टोर, पटेलनगर
12- सिंघल स्टोर, नालापानी
13-राणा स्टोर विकासनगर
14- संजय स्टोर करनपुर डालनवाला
15- शर्मा स्टोर रायपुर
16- गौरव परचूनवाला डोईवाला
17- अंजू डेरी राशन की दुकान, विधानसभा के पास, नेहरू कॉलोनी
18- परचून की दुकान निकट पंचायती मंदिर लोअर राजीव नगर, नेहरू कॉलोनी
19- सुमित दुर्गा मंदिर के पास, बंजारावाला
20- मेहता स्टोर भाववाला सेलाकुई
21- लखमा स्टोर मेंहूंवाला माफी पटेलनगर
22- अग्रवाल ट्रेडर्स केदारपुरम, एमडीडीए कॉलोनी, डालनवाला,
23- गोयल स्टोर दीपनगर नेहरू कॉलोनी
24- गुलशन जनरल एवं पूजा स्टोर प्रेम नगर
25-एमजे प्रोविजन स्टोर चंद्रबनी रोड पटेल नगर
26- मित्तल ट्रेडर्स, खलंगा चौक रायपुर
27- नौटियाल की परचून की दुकान, मानसी पुलिया के पास रायपुर
28- सुनील तोमर की दुकान चक्शाह नगर नेहरू कॉलोनी
29- केके अग्रवाल की दुकान दीपनगर नेहरू कॉलोनी
30- पंत डिपार्टमेंटल स्टोर इंद्रेश रोड पटेल नगर

इसे भी पढ़ें – नैनीताल में दोपहिया पर्यटक वाहनों की नो एंट्री, बढ़ती भीड़ को देखते हुए फैसला

मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य सचिव को पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, “जिन लोगों की लापरवाही से यह घटना हुई है, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग को सतर्क रहने की जरूरत है।”

दुकानदार भी पड़े बीमार, कई दुकानें सील
जिन दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा गया था, वहां भी छापेमारी की गई। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि कई दुकानदारों ने भी यही आटा खाया था और वे खुद बीमार पड़ गए। फिलहाल, इन दुकानों को बंद करा दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

यूपी के फूड कमिश्नर को पत्र, टोल फ्री हेल्पलाइन जारी

आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए यूपी के फूड कमिश्नर को पत्र लिखा गया है। आम जनता से अपील की गई है कि यदि उन्हें किसी खाद्य पदार्थ में मिलावट की आशंका हो, तो वे टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-180-4246 पर शिकायत दर्ज कराएं

Saurabh Negi

Share