ट्रैफिक इंसीडेंट मैनेजमेंट सिस्टम – यात्रियों को जाम से मिलेगी निजात

ट्रैफिक इंसीडेंट मैनेजमेंट सिस्टम –  यात्रियों को जाम से मिलेगी निजात

चारधाम यात्रा में लंबे ट्रैफिक जाम और भूस्खलन के खतरे के बीच यात्रा सुरक्षित रखने के मकसद से परिवहन मंत्रालय ट्रैफिक इंसीडेंट मैनेजमेंट सिस्टम (टीआईएमएस) लगाने जा रहा है। इस सिस्टम के बाद चारधाम यात्रा और सुगम हो जाएगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, चारधाम यात्रा मार्ग पर हर साल यात्रियों की भारी भीड़ या भूस्खलन हो जाने पर लंबा जाम लग जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए मंत्रालय यहां टीआईएमएस लगाने जा रहा है।

इस तकनीक को स्थापित करने की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। मंत्रालय के इसके लिए निविदा निकाली है। यहां कंपनी पूरा सिस्टम स्थापित करने के साथ ही उसके रखरखाव से लेकर संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी। इस सिस्टम के लागू होने के बाद चारधाम यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक की पूरी जानकारी ड्राइवर को मिलेगी। अगर कहीं जाम होगा तो उन्हें एसएमएस से सूचना मिल जाएगी ताकि वह किसी वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर सकें। कहीं जाम या अन्य दुर्घटना होने पर ट्रैफिक जाम की सूचना इस सिस्टम से तत्काल मंत्रालय को मिल जाएगी। ताकि मंत्रालय की टीम भी वहां तेजी से काम कर सकेगी। इस साल भी चारधाम यात्रा में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक की वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। यात्रा से लौटने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग के तौर पर गरुड़चट्टी से वाया चीला होते हुए गुजारा गया।

admin

Leave a Reply

Share