अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से यातायात हुआ ठप, फंसे वाहन
रानीखेत। बारिश थमने के बाद अब अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे में खतरा बढ़ गया है। अति संवेदनशील भोर्या बैंड पर एकाएक पहाड़ी से पत्थर गिरने से हाईवे पर यातायात ठप हो गया। करीब घंटे भर बाद यातायात सुचारु हो सका।
बीते रोज हाईवे पर अति संवेदनशील भोर्या बैंड पर पहाड़ी से एकाएक पत्थरों की बरसात शुरू हो गई। संयोगवश हाईवे पर आवाजाही कर रहे वाहन पत्थरों की चपेट में नहीं आए और बड़ा हादसा टल गया। पत्थर व मलवा हाईवे पर गिरने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। यात्री वाहन जहां तहां फंस गए।
हाईवे पर आवाजाही कर रहे यात्रियों ने जान जोखिम में डाल बमुश्किल पत्थरों को हटाया तब जाकर हाईवे पर करीब घंटे भर बाद यातायात सुचारु हो सका। वहीं, अतिसंवेदनशील लोहाली नावली, जौरासी, काकड़ीघाट, रामगाढ़, दो पांखी, पाडली तथा रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान के समीप कनवाड़ी की पहाड़ी से भी रुक रुककर पत्थर गिर रहे हैं, जिससे लगातार दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।