यातायात नियम तोड़ने वालों की बनेगी डिजिटल कुंडली, तीसरी बार में लाइसेंस निरस्तीकरण

कुमाऊं में अब बार-बार यातायात नियम तोड़ने वालों का डिजिटल रिकार्ड तैयार किया जाएगा। यदि कोई तीसरी बार नियम तोड़ता है और उसका चालान होता है, तो उसके खिलाफ ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। जिला स्तर पर बार-बार नियम तोड़ने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिससे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।
पिछले तीन वर्षों में नैनीताल, यूएस नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चंपावत में 58 हजार से अधिक लोगों ने ओवरस्पीड, मोबाइल पर बात, ड्रंकन ड्राइव, बिना लाइसेंस, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी जैसे उल्लंघन किए। पुलिस ने इन उल्लंघनों पर 34 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूल किया है। वाहन चालकों का डिजिटल रिकॉर्ड देखकर तीसरी बार नियम तोड़ने वालों का मामला आरटीओ को भेजा जाएगा, जिससे लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
इसे भी पढ़ें – 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, 4 मई को बद्रीनाथ के दर्शन शुरू
हल्द्वानी से भीमताल तक 128 वाहनों के चालान
बुधवार को हल्द्वानी से भीमताल तक परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर 128 वाहनों के चालान किए, जबकि पांच ऑटो और एक ई-रिक्शा सीज कर दिया गया। दस्तावेजों में गड़बड़ी और नियमों के उल्लंघन पर यह कार्रवाई की गई।