टिहरी में तेज आंधी में मासूमों पर गिरा चीड़ का पेड़, स्कूल से लौटते समय दो बच्चों की दर्दनाक मौत

टिहरी में तेज आंधी में मासूमों पर गिरा चीड़ का पेड़, स्कूल से लौटते समय दो बच्चों की दर्दनाक मौत

टिहरी, 13 जुलाई — उत्तराखंड के टिहरी जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। स्कूल से घर लौटते वक्त तेज आंधी-तूफान के दौरान उन पर चीड़ का भारी पेड़ गिर गया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजन बेसुध हैं।

घटना शनिवार दोपहर टिहरी के नैल गांव की है। जानकारी के अनुसार, छुट्टी के बाद जब बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे, उसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज हवा चलने लगी। ग्रामीण अनिल बिष्ट ने बताया कि जैसे ही बच्चे पैदल रास्ते से गुजर रहे थे, तभी जोरदार तूफान में एक विशाल चीड़ का पेड़ टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ा। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड पुलिस ने टनकपुर में 10.23 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स बरामद, महिला गिरफ्तार

गांव में मातम पसरा है और परिवारजन गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जंगलों में खड़े जर्जर पेड़ों को समय रहते हटाया जाए, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Saurabh Negi

Share