एस. जयशंकर होंगे ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

एस. जयशंकर होंगे ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

विदेश मंत्री एस. जयशंकर 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने नवंबर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में 312 इलेक्टोरल वोट्स के साथ जीत दर्ज की, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

कैपिटल हिल पर जीत की आधिकारिक घोषणा
7 जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में आयोजित संयुक्त सत्र में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की औपचारिक घोषणा की गई। यह प्रक्रिया उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की अध्यक्षता में पूरी हुई। इस दौरान ट्रंप के उपराष्ट्रपति ओहायो सीनेटर जेडी वेंस को भी 312 इलेक्टोरल वोट्स मिले। कांग्रेस द्वारा परिणाम प्रमाणित किए जाने के बाद, ट्रंप के 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद ग्रहण करने का रास्ता साफ हुआ।

भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन
शपथ ग्रहण समारोह के बाद होने वाली परेड में एक भारतीय अमेरिकी ‘ढोल बैंड’ समूह, ‘शिवम ढोल ताशा पाठक,’ अपनी कला का प्रदर्शन करेगा। यह टेक्सास स्थित समूह पहली बार इस वैश्विक मंच पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करेगा। उनकी प्रस्तुति वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल से व्हाइट हाउस तक निकलने वाली परेड का हिस्सा होगी।

admin

Share