चोरी के दो मामलों का हुआ खुलासा, स्कूटी और गहनों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। कैंट कोतवाली क्षेत्र पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा किया। दो आरोपियों को स्कूटी और गहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर कैंट नदीम अतहर ने बताया कि मंगलवार को मनीष श्रीवास्तव निवासी कौलागढ़ ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार को वह परिवार के साथ बाहर गए थे। देर रात लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और भीतर पूरा सामान बिखरा हुआ था।
इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों फुटेज ली। फुटेज में चोरी करने वाला व्यक्ति नजर आया। इसके आधार पर आरोपित राजकुमार पुत्र रामचरन निवासी नींबूवाला कैंट को गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके पास से मनीष के घर से चोरी किए गए गहने भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपित के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है, जिसका नंबर प्लेट छिपाकर मोहल्लों में रेकी किया करता था। जांच में पता चला कि उस पर पूर्व में चोरी और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज है।
चोरी की स्कूटी संग नाबालिग धरा
कैंट पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बरामद स्कूटी सुमन पत्नी नरेंद्र निवासी जी ब्लॉक नेहरू कॉलोनी की है, जो बीते 22 फरवरी को घर के बाहर से चोरी हो गई थी।