हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती दो और कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। हाथरस के मजदूर को जहां राही मोटल में संस्थागत क्वारंटाइन रखा गया है, वहीं भगवानपुर के मानक मजरा निवासी महिला को 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज ही रह गए हैं। इनमें एक पांवधोई ज्वालापुर और दूसरा लक्सर के बहादरपुर खादर का है।

जमाती के संपर्क में आई मानक मजरा निवासी महिला और हाथरस के मजदूर की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने एक के बाद एक मरीज के ठीक होने पर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की प्रशंसा की है।

उन्होंने बताया कि मेला अस्पताल में जो कोरोना के दो मरीज रह गए हैं, उनका स्वास्थ्य भी स्थिर है। बताया कि जिले से अब तक 1258 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। ताजा मामले में 54 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक जिले में 1211 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 1204 नेगेटिव और सात पॉजीटिव है।

इसमें पांच को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 47 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 147 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। 63 लोगों को आइसोलेशन और 262 को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है। मंगलवार को फैसिलिटी क्वारंटाइन और आइसोलेशन केंद्रों से 141 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया। जिला कंट्रोल रूम में 12 शिकायतें आई जिसका निस्तारण कराया गया।

गंगा आरती में लिया हिस्सा

कोराना के एक के बाद एक कम होते मामलों से डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी उत्साहित हैं। रविवार को तीन और मंगलवार को दो कोरोना संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। इनकी सेवा में दिनरात जुटे डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी आत्मिक शांति के लिए शाम के वक्त हरकी पैड़ी पर होने वाली गंगा आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. निशांत अंजुम, डॉ. देवेंद्र रावत, नितिन, गौरव, पंकज वर्मा, संजय शर्मा मौजूद रहे।

पुलिस रजिस्टर में होगी बाहर घूमने वालों की एंट्री

शहर की सड़कों पर भी अब बैरियर क्रॉस करने पर पुलिस के रजिस्टर में एंट्री करानी होगी। लॉकडाउन उल्लंघन रोकने के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके लिए हरिद्वार शहरी क्षेत्र में सात प्वांइट चिह्नित किए गए हैं। इन बैरियरों पर एंट्री की जाएगी। बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई होगी।

जरूरत का सामान खरीदने के लिए सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक की छूट के दौरान लोग बिना वजह शहर में घूम रहे हैं। एक बजे के बाद भी कुछ लोग घूमते दिख रहे हैं। हद तो तब हो गई, जब दिल्ली से चार लोग बॉर्डर और हरिद्वार जिले के पांच थाना क्षेत्रों को पार करते हुए देहरादून की सीमा में पहुंच गए।

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने शांतरशाह, सलेमपुर, चंडी चौकी, जगजीतपुर, भीमगोड़ा, सप्तऋषि, चिड़ियापुर बैरियर को चिह्नित कर आने जाने वाले हर वाहन की एंट्री करने के निर्देश दिए। एसपी सिटी ने वाहन का नंबर और चालक का नाम भी पुलिस के रजिस्टर में नोट करने को कहा है।

admin

Leave a Reply

Share