हरिद्वार में मुजफ्फरनगर के दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान समेत कई आपराधिक मामले उजागर

हरिद्वार में मुजफ्फरनगर के दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान समेत कई आपराधिक मामले उजागर

हरिद्वार जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुजफ्फरनगर के रहने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया। यह कार्रवाई सोमवार को उस समय हुई जब रामधाम कॉलोनी, शिवालिकनगर से चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, रामधाम कॉलोनी निवासी सुवालाल खैरवा के घर से दो मोबाइल फोन, एक गैस सिलिंडर और चार बंडल बिजली के तार चोरी हो गए थे। शिकायत दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच और इलाके में सुरागरसी के दौरान, पुलिस टीम ने शिवालिक नगर के पल्टूराम चौक से देवनगर जाने वाले मार्ग पर दोनों आरोपितों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान विकास उर्फ डीके और राजू, निवासी ग्राम कसियारा, थाना चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लंबे समय से चोरी की वारदातों में लिप्त हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए ऐसी घटनाएं अंजाम देते हैं। वे देवनगर कॉलोनी में पीयूष नामक व्यक्ति के मकान में किराये पर रह रहे थे।पुलिस ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ पहले से चोरी, गैंगस्टर एक्ट और शस्त्र अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। बरामद सामान में दोनों मोबाइल फोन, गैस सिलिंडर और बिजली के तार शामिल हैं। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि त्वरित कार्रवाई और तकनीकी जांच से कुछ ही घंटों में आरोपितों को पकड़ लिया गया।

इसे भी पढ़ें – इस रक्षाबंधन पर उत्तराखंड परिवहन निगम ने की इतने की कमाई

दोनों को सोमवार शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब आरोपितों के आपराधिक नेटवर्क और पुराने मामलों में संलिप्तता की जांच कर रही है।

Saurabh Negi

Share