दून-गढ़वाल टैक्सी यूनियन ने किया बंद का ऐलान–आज नही चलेगी टिहरी, पौड़ी, चमोली, गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, श्रीनगर, घनसाली के लिए टैक्सी

दून-गढ़वाल टैक्सी यूनियन ने किया बंद का ऐलान–आज नही चलेगी टिहरी, पौड़ी, चमोली, गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, श्रीनगर, घनसाली के लिए टैक्सी

देहरादून / जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी अटैक के बाद पूरे देश में मातम का माहौल है। देश का हर व्यक्ति शहीदों को नमन करते हुए श्रधांजलि दे रहा है।वहीं आज पुलवामा आंतकी घटना को लेकर दून-गढ़वाल टैक्सी यूनियन ने बंद का ऐलान किया है। टैक्सी यूनियन के इस बंद को पर्वतीय टैक्सी महासंघ के अलावा सभी टैक्सी यूनियनों ने समर्थन दिया है। दून-गढ़वाल टैक्सी यूनियन के सचिव सत्यदेव उनियाल और अध्यक्ष प्रमोद नौटियाल ने कहा पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के शहादत से पूरा देश हिल गया है। हर तरफ आक्रोश है। ऐसा घिनौना हमला करने वालों के खिलाफ ऐतिहासिक कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं देहरादून के रिस्पनापुल के पास स्थित कार्यालय में दून-गढ़वाल टैक्सी यूनियन ने जुड़े सभी लोगों ने शहीदों को श्रधांजलि देते हुए पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये।
। पर्वतीय मार्गों पर निजी और रोडवेज बसें भी चलती हैं लेकिन एक तो इनकी संख्या बेहद कम है और दूसरा छोटे व संकरे मार्गों पर बसें नहीं जा पातीं। ऐसे में दैनिक सफर के लिए आमजन जीप का ही इस्तेमाल करता है। गौरतलब है कि प्रदेश के पहाड़ी मार्गों पर टैक्सी-मैक्सी ही सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को यात्रा की लाइफ-लाइन माना जाता है।

Related articles

Leave a Reply

Share