त्यूणी में जंगल की आग ने मचाई तबाही, तीन मकान जलकर राख, परिवार बेघर

त्यूणी में जंगल की आग ने मचाई तबाही, तीन मकान जलकर राख, परिवार बेघर

त्यूणी के सीमांत रडू गांव के खेड़ा रूपाहा में जंगल की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे तीन परिवारों के मकान जलकर राख हो गए। राहत की बात यह रही कि घटना के समय परिवारों के सदस्य खेतों में काम कर रहे थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि यह आग जंगल से फैलते हुए ग्रामीणों के लकड़ी के बने दो मंजिला आवासीय भवनों तक पहुंच गई। तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक से नुकसान की जांच रिपोर्ट जल्द सौंपने के निर्देश दिए हैं।

प्रभावित परिवारों में स्थानीय निवासी उदय सिंह, सुरेंद्र और जसरी देवी शामिल हैं, जिनके मकान और उसमें रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लकड़ी से बने मकान होने के कारण आग तेजी से फैल गई और कोई भी सामान बचाया नहीं जा सका। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।

इसे भी पढ़ें – रुद्रपुर में हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस और एसटीएफ ने एक आरोपी को पकड़ा, दूसरा फरार

फायर सीजन शुरू, वन आरक्षी हड़ताल पर
वन विभाग के अनुसार, जंगल की आग को देखते हुए शनिवार से फायर सीजन शुरू कर दिया गया है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले नवंबर से अब तक जंगल में आग लगने की 20 घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे 39 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। हालांकि, वन विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए विशेष कदम उठाने का दावा किया है, लेकिन वन आरक्षियों की हड़ताल के कारण स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

Saurabh Negi

Share