त्यूनी में बहुउद्देशीय शिविर: डीएम सविन बंसल ने एक बार फिर जरूरतमंदों को दी राहत

त्यूनी में बहुउद्देशीय शिविर: डीएम सविन बंसल ने एक बार फिर जरूरतमंदों को दी राहत

त्यूनी के दूरस्थ क्षेत्र में जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंदों को वित्तीय सहायता, दिव्यांग पेंशन और आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए। यह शिविर प्रशासन द्वारा वंचित वर्गों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

शिविर में कई जरूरतमंदों को प्रशासन द्वारा तत्काल सहायता दी गई। फनार निवासी दुर्गा देवी, जो अपने पांच बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं, को ₹17,000 के बिजली बिल का बोझ झेलना पड़ रहा था। जब उन्होंने अपनी समस्या डीएम के सामने रखी, तो उन्होंने तुरंत राइफल फंड से यह भुगतान करवाया, जिससे दुर्गा देवी को बड़ी राहत मिली। इसी तरह, मुंडोल की प्रमिला देवी को मकान क्षति सहायता के रूप में आर्थिक मदद का चेक प्रदान किया गया।

शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों को भी विशेष रूप से सहायता प्रदान की गई। दिरनाड के 11 वर्षीय कार्तिक को ट्राइसाइकिल, ₹4,000 मासिक शिक्षा प्रायोजन और दिव्यांग पेंशन दी गई। इसी तरह, किरण, कनिष्का और सुमित समेत कई अन्य लाभार्थियों को भी दिव्यांग पेंशन प्रदान की गई। 16 वर्षीय रवीना को भी शिक्षा प्रायोजन योजना के तहत सहायता मिली, जिससे उसके भविष्य को संवारने में मदद मिलेगी।

स्थानीय समस्याओं के समाधान की दिशा में भी डीएम ने महत्वपूर्ण कदम उठाए। बनाधार में गैस वितरण केंद्र की स्थापना को मंजूरी दी गई। इससे पहले ग्रामीणों को गैस रिफिल के लिए 4 किलोमीटर दूर चिल्हड़ जाना पड़ता था। अब इस नई सुविधा से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में संतोष देखा गया।

डीएम सविन बंसल ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और लाभार्थियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। यह शिविर न केवल राहत प्रदान करने का एक माध्यम बना, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।

Saurabh Negi

Share