समान नागरिक संहिता: वेबपोर्टल की दूसरी मॉक ड्रिल सफल

समान नागरिक संहिता: वेबपोर्टल की दूसरी मॉक ड्रिल सफल

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने की तैयारियों के तहत शुक्रवार को दूसरी मॉक ड्रिल आयोजित की गई। जन सेवा केंद्रों पर वेबपोर्टल के माध्यम से यह अभ्यास किया गया, जिसमें लॉगिन और अन्य तकनीकी बाधाओं को दूर किया गया। गृह सचिव शैलेश बगोली ने इसे सफल बताते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम आवश्यकतानुसार जारी रहेंगे।

इस मॉक ड्रिल के दौरान 2,464 डमी आवेदन पंजीकृत हुए, जिनमें 847 आवेदन जमा किए गए। इनमें से 540 को स्वीकृत, 125 को रद्द और 182 को लंबित रखा गया। इस प्रक्रिया के दौरान आवेदन प्रबंधन की समय-सीमा का आकलन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पिछली मॉक ड्रिल में आई समस्याओं, जैसे आधार ओटीपी और बड़ी वीडियो फाइल अपलोड न होने, को सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से हल कर लिया गया है।

मॉक ड्रिल के सकारात्मक परिणामों से संकेत मिलता है कि यूसीसी लागू करने की दिशा में राज्य ने एक और महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। प्रशिक्षण और तकनीकी सुधार की प्रक्रिया लागू होने के बाद भी जारी रहेगी।

admin

Share