UCC पोर्टल पर एक साथ 30 हजार एंट्री संभालने की क्षमता, साइबर सुरक्षा पर जोर
समान नागरिक संहिता (UCC) पोर्टल को सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने अत्याधुनिक तकनीकों के साथ विकसित किया है। यह पोर्टल एक साथ 30 हजार से अधिक यूजर्स को बिना किसी रुकावट के एंट्री करने की सुविधा प्रदान करता है। इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वेबसाइट को नेशनल डाटा सेंटर पर होस्ट किया गया है।
आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल के अनुसार, वेबसाइट पर दो बार सिक्योरिटी ऑडिट किया गया है और यह सभी सुरक्षा मानकों पर खरी उतरी है। साथ ही, सोर्स कोड की समीक्षा और लोड टेस्टिंग में पोर्टल ने शानदार प्रदर्शन किया है।
भविष्य में बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट को उच्च प्रोसेसिंग स्पीड और मजबूत साइबर सुरक्षा से लैस किया गया है। तकनीकी खामियों को तुरंत दूर करने के लिए टेक्निकल हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है।