UCC पोर्टल पर युद्धस्तर पर शुरू होगा पंजीकरण अभियान, देहरादून के हर वार्ड में लगेंगे विशेष शिविर

देहरादून, 19 मई – देहरादून जिले में समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया को तीव्र गति देने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने जानकारी दी कि उत्तराखंड शासन की अधिसूचना के तहत नगर निगम देहरादून के सभी वार्डों में विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
डीएम ने नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इस अभियान के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने निर्देश दिए कि हर वार्ड में शिविर स्थल चिन्हित कर, सीएससी केंद्रों के सहयोग से समयबद्ध तरीके से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जाए। साथ ही पंजीकरण से पहले व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जनता को आवश्यक दस्तावेजों और शिविर के समय-स्थान की जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
शिविर स्थलों पर बैनर और अन्य प्रचार सामग्री लगाई जाएगी। जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया है कि वे अपने स्तर से इस पंजीकरण अभियान का प्रचार करें ताकि अधिकतम नागरिक पोर्टल पर पंजीकरण करा सकें।
नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में पंजीकरण की प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन शाम 5 बजे तक जल जीवन मिशन प्रकोष्ठ, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को ईमेल ([email protected]) के माध्यम से भेजी जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समान नागरिक संहिता के तहत अधिकाधिक पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए।