21 जनवरी को UCC वेबपोर्टल पर प्रदेशव्यापी मॉक ड्रिल, जल्द लागू होने की संभावना

21 जनवरी को UCC वेबपोर्टल पर प्रदेशव्यापी मॉक ड्रिल, जल्द लागू होने की संभावना

प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने से पहले 21 जनवरी को वेबपोर्टल पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस अभ्यास में रजिस्ट्रार, सब-रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारी यूसीसी पोर्टल पर विवाह, तलाक, वसीयत जैसी सेवाओं का पंजीकरण करने का अभ्यास करेंगे। इसका उद्देश्य तकनीकी खामियों को दूर कर पोर्टल को आम लोगों के लिए सुगम बनाना है।

20 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यूसीसी नियमावली का प्रस्ताव रखा जाएगा। कैबिनेट की स्वीकृति और अधिसूचना जारी होने के बाद यूसीसी लागू किया जाएगा। इससे पहले, 9 जनवरी से प्रदेशभर में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ब्लॉक और जिला स्तर पर अधिकारियों को यूसीसी पोर्टल का उपयोग सिखाया गया। अंतिम प्रशिक्षण सत्र 20 जनवरी को संपन्न होगा।

स्थानिक आयुक्त और नोडल अधिकारी अजय मिश्रा के अनुसार, लाइव मॉक ड्रिल के जरिए सरकार और प्रशिक्षण टीम अपनी तैयारियों को परखेंगी। पूरे प्रदेश में इस वेबपोर्टल के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है।

admin

Share