ऊधम सिंह नगर में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 25 किलो 900 ग्राम बरामद

ऊधम सिंह नगर में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 25 किलो 900 ग्राम बरामद

ऊधम सिंह नगर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने शनिवार देर रात संयुक्त अभियान चलाकर गांजा तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा। टीम ने सरस्वती विहार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक कार से 25 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख रुपये है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया, जबकि उसके दो साथी फरार बताए जा रहे हैं।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गांजे की खेप लाने वाली कार सरस्वती विहार से होकर गुजरने वाली है। सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी, एएनटीएफ प्रभारी राजेश पांडेय, एसआई दीपक बहुगुणा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चेकिंग शुरू कर दी।

इसी दौरान एक कार पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगी। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। चालक ने अपना नाम सुशील साहनी पुत्र रामबरन साहनी निवासी ग्राम भीरारी, पोस्ट सैद्रपुर, थाना चकमैसी, जिला समस्तीपुर, बिहार और हाल निवासी सरस्वती विहार भूरारानी बताया। कार की तलाशी लेने पर 25 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों संजय गुप्ता (निवासी तेल मिल, रामपुर) और मुकेश साहनी पुत्र धूरी साहनी (निवासी सरस्वती विहार, भूरारानी) के साथ मिलकर ओडिशा से गांजा मंगवाता था। खेप ट्रक के जरिए ओडिशा से उत्तराखंड बार्डर तक लाई जाती थी। इसके बाद वह गांजा बिलासपुर से छोटी-छोटी मात्रा में रुद्रपुर शहर में सप्लाई करता था।

इसे भी पढ़ें – ये हैं उत्तराखंड के तीन ट्रेक ऑफ द इयर 2025

पुलिस ने आरोपी सुशील साहनी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं फरार आरोपियों संजय गुप्ता और मुकेश साहनी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। एसएसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और किसी भी कीमत पर नशे के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Saurabh Negi

Share