ऊधम सिंह नगर में 1354 एकड़ में बनेगी ग्रीनफील्ड टाउनशिप

ऊधम सिंह नगर में 1354 एकड़ में बनेगी ग्रीनफील्ड टाउनशिप

उत्तराखंड सरकार ने ऊधम सिंह नगर जिले में ग्रीनफील्ड टाउनशिप विकसित करने और गन्ना किसानों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में टाउनशिप परियोजना को मंजूरी दी गई, जिसके तहत प्राग फार्म की 1354 एकड़ भूमि सिडकुल को हस्तांतरित की जाएगी।

ग्रीनफील्ड टाउनशिप के लिए भूमि हस्तांतरण

मंत्रिमंडल ने ऊधम सिंह नगर जिले की किच्छा तहसील के छह गांवों—गडरियाबाग, नूरपुर, पंथपुरा, रजपुरा, बंडिया और लक्ष्मीपुर—में स्थित 1354.14 एकड़ भूमि को सिडकुल को सौंपने की स्वीकृति दी है। यह भूमि 2014 में राज्य सरकार को मिली थी और इसे अब औद्योगिक व रिहायशी टाउनशिप के रूप में विकसित किया जाएगा।

गांववार भूमि वितरण इस प्रकार होगा:

  • गडरियाबाग: 264.47 एकड़
  • नूरपुर: 236.38 एकड़
  • पंथपुरा: 137.06 एकड़
  • रजपुरा: 272.66 एकड़
  • बंडिया: 178.02 एकड़
  • लक्ष्मीपुर: 265.31 एकड़

इस भूमि को श्रेणी 5-1, नवीन परती भूमि के रूप में दर्ज किया गया है। सरकार इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र में औद्योगिक व रिहायशी सुविधाओं को विकसित करने की योजना बना रही है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। ग्रीनफील्ड टाउनशिप से उत्तराखंड में औद्योगिक और शहरी विकास को नई गति मिलेगी, जिससे व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

Saurabh Negi

Share