उधम सिंह नगर के नए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने संभाला कार्यभार, बताए विकास के लक्ष्य

उधम सिंह नगर के नए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने संभाला कार्यभार, बताए विकास के लक्ष्य

उधम सिंह नगर के नए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने सोमवार को कार्यभार संभालते हुए जिले के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य फोकस स्वास्थ्य, शिक्षा और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर रहेगा।

नितिन भदौरिया ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए तेजी से काम किया जाएगा। साथ ही, जिले में नेशनल गेम्स के आयोजन को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार भू-कानून को लेकर सख्त है और नियमों का उल्लंघन कर जमीन खरीदने वालों पर कार्रवाई होगी।

नए जिलाधिकारी के आगमन पर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Saurabh Negi

Share