ऊधमसिंह नगर में नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो बनाने का आरोप, दो पर तहरीर

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने कोतवाली में दो युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। मामला बरहैनी पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
परिजनों के अनुसार, 21-22 अगस्त की रात तीन बजे जब महिला पानी पीने उठी तो उसकी 16 वर्षीय बेटी घर पर नहीं मिली। तलाश के दौरान जानकारी मिली कि वह बाइक पर एक युवक और उसके साथी के साथ जाती दिखी थी। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन सक्रिय हुए। इसके बाद आरोपित नाबालिग को बदहवास हालत में बरहैनी क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गया।
बाद में नाबालिग ने परिजनों को बताया कि आरोपित युवक उसे सिलाई की दुकान पर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे काशीपुर, मुरादाबाद और नोएडा तक ले जाया गया।
फिलहाल पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी।