यूकेडी … उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों में चुनाव लडेगी पार्टी

यूकेडी … उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों में चुनाव लडेगी पार्टी

देहरादून। उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक लोकसभा चुनाव -2019 को लेकर में हुई। दो दिनी बैठक के पहले दिन पार्टी अध्यक्ष दिवाकर भट्ट के अलावा सभी जिलाध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।

कार्यकारिणी के पहले दिन तय हुआ कि पार्टी सभी लोकसभा सीटों में उम्मीदवार उतारेगी। वक्ताओं ने राज्य निर्माण के बाद अब तक के 18 से ज्यादा सालों में उत्तराखंड की बदहाली का जिम्मा भाजपा और कांग्रेस के सिर फोडा। तय हुआ कि दल राज्य के मुख्य मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा, जिसमें बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, धारा 370, 35 ए, ग्रीन बोनस, राज्य को ओबीसी की परिधि में शामिल कराना मुख्य है।

सदन में अंतिम निर्णय कल लिया जाना है जिसमें बाकी लोकसभाओं के प्रत्याशी घोषित करना, चुनाव संचालन समिति, घोषणा पत्र समिति आदि है। बैठक में काशी सिंह ऐरी, बीडी रतूड़ी, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, पुष्पेश त्रिपाठी, पंकज व्यास, हरीश पाठक, सुनील ध्यानी, जेपी उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share