उत्तराखंड पंचायत चुनाव: देवाल में नेपाली नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज

चमोली, 19 जुलाई — त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले उत्तराखंड के चमोली जनपद के देवाल ब्लॉक में बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। ब्लॉक की सेलखोला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव इच्छोली में मतदाता सूची में नेपाल के नागरिकों के नाम दर्ज होने का मामला सामने आया है, जिससे पंचायत चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मतदाता सूची में क्रमांक 561 पर बलबहादुर, 562 पर शीला देवी और 563 पर सतपाल सिंह का नाम दर्ज है। तीनों बलबहादुर के परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ये सभी व्यक्ति नेपाल के नागरिक हैं, फिर भी इनके नाम मतदाता सूची और पहचान पत्रों में शामिल हैं।
देवाल ब्लॉक में पंचायत चुनाव के लिए 24 जुलाई को मतदान और 31 जुलाई को मतगणना प्रस्तावित है। ऐसे में मतदान से ठीक पहले सूची में विदेशी नागरिकों का नाम सामने आने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है और चुनाव की निष्पक्षता को लेकर संशय पैदा हो गया है।
ब्लॉक के सहायक निर्वाचन अधिकारी और खंड विकास अधिकारी जयदीप बैरवाण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह संभवतः संगणकीय त्रुटि है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल भारत के नागरिकों के नाम ही मतदाता सूची में दर्ज किए जा सकते हैं। साथ ही यह भी कहा कि मामले की रिपोर्ट जल्द ही जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजी जाएगी।