15 अगस्त तक हो सकते हैं जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव

देहरादून, 2 अगस्त — उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के सफल समापन के बाद अब सभी की निगाहें जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों के चुनाव पर टिक गई हैं। शासन और राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से की जा रही तेजी से तैयारियों के बीच यह संभावना जताई जा रही है कि इन पदों पर चुनाव 15 अगस्त से पहले संपन्न हो सकते हैं। शासन ने हाल ही में 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण तय कर दिया है। छह अगस्त को इन पदों पर आरक्षण की अंतिम सूची जारी की जाएगी, जिसके बाद उसी दिन राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है।
ब्लॉक प्रमुखों के लिए पहले ही 89 पदों पर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इनमें अनुसूचित जनजाति महिला को 3, अनुसूचित जाति को 4, अनुसूचित जाति महिला को 12, अन्य पिछड़ा वर्ग को 1, ओबीसी महिला को 5, सामान्य महिला को 28 और अनारक्षित कोटे के तहत 36 पद आरक्षित किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें – देहरादून की तीन नदियों में शुरू होगी एंगलिंग
सूत्रों की मानें तो शासन और राज्य निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि 15 अगस्त तक जिला पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख, ज्येष्ठ और कनिष्ठ उपप्रमुखों के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए। इससे नई पंचायतों की संरचना और कार्य प्रारंभ करने की दिशा में गति मिलेगी।