UKMSSB ने उत्तराखंड में 587 नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए आवेदन शुरू किए, 27 नवंबर से प्रक्रिया

उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UKMSSB) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में 587 नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया घोषित की है। उम्मीदवार 27 नवंबर से 17 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
जारी अधिसूचना के अनुसार पदों में सामान्य, डिप्लोमा तथा डिग्री धारक पुरुष और महिला सभी श्रेणियां शामिल हैं। पात्रता के लिए B.Sc नर्सिंग, पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग या GNM डिप्लोमा आवश्यक है। मान्यता भारतीय नर्सिंग परिषद से होनी चाहिए। इसके साथ ही उत्तराखंड नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल देहरादून में सक्रिय पंजीकरण और हिंदी का कार्यज्ञान अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए ₹300 और ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ₹150 निर्धारित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-7 में ₹44,900 से ₹1,42,400 तक वेतन मिलेगा। यह पद पेंशन योग्य और नॉन-प्रैक्टिसिंग है।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण कर व्यक्तिगत व शैक्षणिक विवरण भरने होंगे, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे, शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रति सुरक्षित रखनी होगी।
इसे भी पढ़ें – नैनीताल के चीना पीक पर 12वीं का छात्र लापता, पुलिस–SDRF की खोज जारी
पदों के अनुसार रिक्तियां इस प्रकार हैं:
जनरल नर्सिंग ऑफिसर (पुरुष/महिला) 336, नर्सिंग ऑफिसर (पुरुष–डिप्लोमा) 144, नर्सिंग ऑफिसर (महिला–डिग्री) 75 और नर्सिंग ऑफिसर (पुरुष–डिग्री) 32। कुल रिक्तियां 587 हैं।




