पीसीएस: यूकेपीएससी ने प्री परीक्षा की गलती मुख्य परीक्षा में भी दोहराई, संशोधित परिणाम जारी; 19 नाम हटाए

पीसीएस: यूकेपीएससी ने प्री परीक्षा की गलती मुख्य परीक्षा में भी दोहराई, संशोधित परिणाम जारी; 19 नाम हटाए

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/अपर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा 2024 का पहले जारी किया गया परिणाम रद्द कर संशोधित सूची जारी कर दी है। नए परिणाम में कुल 19 अभ्यर्थियों के नाम हटा दिए गए हैं।

आयोग ने मुख्य परीक्षा परिणाम में वही त्रुटि दोहरा दी, जो पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में हुई थी। इससे चयन प्रक्रिया में भारी भ्रम की स्थिति बन गई। बाद में जांच के बाद आयोग ने तकनीकी गलती सुधारते हुए पात्रता के आधार पर संशोधित परिणाम जारी किया।

प्री परीक्षा का परिणाम 23 दिसंबर 2024 को जारी हुआ था। परिवीक्षा अधिकारी (महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग) पद के लिए 12 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया था। उनके रोल नंबर थे — 107132, 119742, 120925, 144302, 146609, 162271, 176078, 186453, 219236, 219819, 238736 और 245207।

लेकिन मुख्य परीक्षा परिणाम में आयोग ने गलत तरीके से 162439, 182463 और 197739 रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर दिया।

परिवीक्षा अधिकारी पद के लिए प्री की संशोधित कटऑफ 95.9854 अंक थी। जिन तीन अभ्यर्थियों को गलती से योग्य बताया गया, उनके अंक क्रमशः 81.2988, 82.3486 और 91.7894 थे — यानी कटऑफ से काफी कम।

इसी गलती को मुख्य परीक्षा परिणाम (29 नवंबर) में भी आगे बढ़ा दिया गया था। जब अभ्यर्थियों ने आपत्ति उठाई, तो आयोग ने जांच की और त्रुटि की पुष्टि की।

इसे भी पढ़ें – हरिद्वार में वायुसेना से सेवानिवृत्त कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

सोमवार को जारी संशोधित मुख्य परीक्षा परिणाम में इन तीन अभ्यर्थियों (162439, 182463, 197739) को परिवीक्षा अधिकारी की सूची से हटाकर समेकित पदों में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी जगह पर अब 162271 (100.1814 अंक), 219236 (95.9854 अंक) और 245207 (99.6560 अंक) को सफल घोषित किया गया है। ये सभी कटऑफ से अधिक अंक रखते हैं और पात्रता के अनुसार योग्य हैं।

Saurabh Negi

Share