यूकेपीएससी ने दो नई भर्तियों का किया ऐलान, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

यूकेपीएससी ने दो नई भर्तियों का किया ऐलान, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने नए साल में अभ्यर्थियों के लिए दो नई भर्तियों की घोषणा की है। आयोग की ओर से दोनों भर्तियों के आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं।

पहली भर्ती उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अंतर्गत ग्रुप-सी के व्यक्तिगत सहायक के 11 पदों के लिए है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में सुधार का अवसर 20 जनवरी से 29 जनवरी तक दिया जाएगा।

दूसरी भर्ती गृह विभाग के अंतर्गत फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में वैज्ञानिक अधिकारी के तीन पदों के लिए निकाली गई है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर से 19 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन में त्रुटि सुधार की सुविधा 27 जनवरी से 5 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों को स्वप्रमाणित प्रमाणपत्रों की प्रतियां और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 20 फरवरी तक आयोग कार्यालय में जमा करनी होगी।

इसे ही पढ़ें – उत्तरकाशी में मोताड पुल के पास खाई से लापता होमगार्ड का शव बरामद

इस बीच, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने वन निरीक्षक भर्ती का अंतिम चयन परिणाम भी जारी कर दिया है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा 22 जून को आयोजित हुई थी। शारीरिक माप परीक्षण 20 से 22 नवंबर तक हुए, जबकि दस्तावेज सत्यापन 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक कराया गया। सभी चरण पूरे होने के बाद 120 चयनित अभ्यर्थियों की सूची वन विभाग को भेज दी गई है।

 

Saurabh Negi

Share