UKSSSC ने जारी किया नया परीक्षा कार्यक्रम, अगस्त से नवंबर तक होंगी 10 प्रमुख भर्तियों की परीक्षाएं

UKSSSC ने जारी किया नया परीक्षा कार्यक्रम, अगस्त से नवंबर तक होंगी 10 प्रमुख भर्तियों की परीक्षाएं

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2025–26 के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर बहुप्रतीक्षित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग ने कुल 10 विज्ञापनों के अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियां घोषित की हैं, जो 3 अगस्त 2025 से शुरू होकर 10 नवंबर 2025 तक चलेंगी। इस निर्णय से लाखों अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए स्पष्ट दिशा मिल गई है।

यह होंगी परीक्षाएं और नयी तिथियां:

  1. आरक्षी जनपद पुलिस (पुरुष) एवं आरक्षी पीएसी/आईआरबी/फायरमैन (पुरुष) – 3 अगस्त 2025
  2.  कार्मिक चयन आयोग द्वारा अन्य पदों की टंकण परीक्षा – 18 अगस्त 2025 से
  3.  प्रवक्ता संवर्ग (विज्ञान विषय, सामान्य विषय) – 24 अगस्त 2025
  4.  प्रयोगशाला सहायक (शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, सहायक भौतिक वैज्ञानिक -पुष्पनयन निर्माण) – 31 अगस्त 2025
  5. कनिष्ठ सहायक, टंकण सहायक, वैयक्तिक सहायक आदि – 21 सितंबर 2025
  6. सहायक विकास अधिकारी-2 (सहकारिता) – 5 अक्टूबर 2025
  7.  सहायक लेखाकार (सामान्य शाखा) – 12 अक्टूबर 2025
  8.  सहायक लेखाकार (अभियांत्रिकी शाखा) – 19 अक्टूबर 2025
  9.  सचिवालय रक्षक – 9-10 नवंबर 2025

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि विशेष परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं तो परीक्षा तिथियों में परिवर्तन संभव है। इसके साथ ही विज्ञापन संख्या 68 से संबंधित परीक्षा की तिथि माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामले के निर्णय पर निर्भर रहेगी। आयोग ने उन पुराने पदों की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, जिनके लिए पूर्व में परीक्षा तिथियां घोषित की जा चुकी थीं। अब इन्हें नई तिथियों के अनुसार पुनर्निर्धारित किया गया है। आयोग का कहना है कि यह कदम पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

आयोग द्वारा जल्द ही वेबसाइट पर विस्तृत कार्यक्रम उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।

महत्वपूर्ण निर्देश:

  • सभी परीक्षाएं पूर्व में प्रकाशित परीक्षा तिथियों को रद्द कर नई तिथियों पर कराई जाएंगी।
  • संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जल्द आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
  • आयोग की विभिन्न भर्तियों की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण घोषणा है।
  • यह कदम परीक्षा प्रणाली को अधिक व्यवस्थित, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।

Saurabh Negi

Share