उत्तराखंड में समूह ‘ग’ के 416 पदों पर निकली भर्ती, जाने कब भरें फॉर्म

देहरादून, 10 अप्रैल 2025: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में स्नातक स्तर के 416 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती समूह ‘ग’ के अंतर्गत होगी, जिसमें योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है:
1. सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय) – 3 पद
2. वैयक्तिक सहायक (उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) – 3 पद
3. सहायक अधीक्षक (महिला कल्याण विभाग) – 5 पद
4. राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) – 119 पद
5. राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल) – 61 पद
6. ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम विकास विभाग) – 205 पद
7. ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (पंचायतीराज विभाग) – 16 पद
8. स्वागती (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद) – 3 पद
9. सहायक स्वागती (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद) – 1 पद
इस बार कुल पदों की संख्या 416 है।
विज्ञप्ति 09 अप्रैल, 2025 को जारी हुई है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल, 2025 से शुरू हो जाएंगे और 15 मई, 2025 तक इसमें ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
उसके बाद आवेदन में संशोधन की तिथि 18 मई से 20 मई, 2025 रखी गई है। लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 27 जुलाई, 2025 मानी जा रही है।
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर किए जा सकेंगे। विस्तृत दिशा-निर्देश, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, आरक्षण और अन्य विवरण आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।